
आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'तारे ज़मीन पर' का सीक्वल 'सितारे ज़मीन पर' को काफी तकलीफें झेलनी पड़ रहीं हैं। इस नयी मूवी को जनता से दुत्कार मिल रही है। दरसल, आमिर खान की ईस मूवी को पूरी तरह से बायकॉट करने की मांग तेंज हो गई है। आमिर खान की इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि आमिर खान की ये फिल्म फिर से विवादों में फंस रही है।
'तारे ज़मीन पर' का सीक्वल 'सितारे ज़मीन पर'
अपनी शानदार कहानी के बावजूद, आमिर खान की ये फिल्म विवादों में है। इस फिल्म को लेकर भी लोगों की वहीं प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं जैसी आमिर खान की साल 2022 की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर थीं। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर #BoycottSitaareZameenPar ट्रेंड होने लगा। दरसल, इस बायकॉट का भारत-पाकिस्तान सीमा पर संघर्ष और नापाक पड़ोसी को तुर्की से मिल रहे सपोर्ट से जुड़ा हुआ है। इस वजह से बीते कुछ समय से 'बॉयकॉट तुर्की' भी भारतीयों की जुबान पर है।
तुर्की का आमिर के खास रिश्ता
आमिर खान एक बार फिर से निशाने पर हैं। काफी सारे सोशल मीडिया यूजर्स 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के दौरान साल 2020 में तुर्की की फर्स्ट लेडी एमिन एर्दोगन से आमिर खान की पुरानी मुलाकात की यादें ताजा करते दिख रहे हैं। जिसके बाद से ही, देश के मौजूदा हालात के चलते इस फिल्म को नाकारात्मक भाव से देखा जा रहा है।
Published By: Tulsi Tiwari