.jpg)
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और PoK में कई आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करके उन्हें तबाह कर दिया था। भारत द्वारा की गई इस कार्रवाई में पाकिस्तान का भारी नुक्सान हुआ था। ऑपरेशन सिंदूर में जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया था, वहां आतंकियों की ट्रेनिंग और लॉन्चिंग होती थी।
भारत ने पाकिस्तान में मौजूद इन आतंकी ठिकानों पर सटीक और लक्ष्यभेदी हमले किए थे। भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद से ही पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम पर सवाल उठने लगे थे। पाकिस्तान ने अपना एयर डिफेंस चीन से खरीदा था। वहीं, PIB ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि पाकिस्तान के एयर डिफेंस को भारतीय वायु सेना द्वारा स्ट्राइक के दौरान जाम और बाइपास कर दिया गया था।
पाकिस्तान की कई टेक्नोलॉजी को किया न्यूट्रलाइज
PIB द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया कि जहां एक तरफ वायु सेना ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस को जाम कर दिया था, वहीं भारत के डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की कई विदेशी टेक्नोलॉजी को न्यूट्रलाइज कर दिया था। इनमें चीन में बने पीएल-15 मिसाइल और तुर्किए में बने यूएवी, लंबी दूरी के रॉकेट, क्वाडकॉप्टर और कॉमर्शियल ड्रोन शामिल हैं।
भारत ने यह की थी जवाबी कार्रवाई
भारत द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भी भारत पर हमला किया था। भारत ने पाकिस्तान के हमले पर जवाबी कार्रवाई करते हुए वहां के प्रमुख एयरबेसों- नूर खान और रहीमयार खान को सर्जिकल सटीकता के साथ निशाना बनाया था। भारत के अत्याधुनिक हथियारों ने पाकिस्तान के रडार और मिसाइल सिस्टम को खोजकर नष्ट कर दिया था।
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारत ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और PoK में आतंकी ढांचे पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत सटीक हमले किए थे। भारतीय कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की नाकाम कोशिश की थी, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था।
-Shraddha Mishra